गुड़गांव में ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, 6 वाहन जलकर खाक – बाल-बाल बचे लोग गर्मी शुरू होते ही ओवरलोड ट्रांसफार्मर बना खतरा, बिजली विभाग की तैयारियों पर उठे सवाल

0
Screenshot 2025-04-11 010601

गुड़गांव (ब्यूरो): डीएलएफ फेज-3 के यू ब्लॉक के पास नाथूपुर की गली नंबर 35 में देर रात एक बिजली ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग ने पास खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीन कारें, एक ऑटो और दो बाइकें जलकर राख हो गईं। गनीमत यह रही कि सीएनजी सिलेंडर फटने से हादसा और बड़ा नहीं हुआ।

घटना रात लगभग पौने दो बजे की है जब ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। दमकल की दो गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति स्वाहा हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बढ़ती गर्मी के साथ ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ रहा है, लेकिन बिजली विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। विभाग ने दावा किया था कि ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ा दी गई है, लेकिन गर्मी की शुरुआत में ही आग की घटनाएं इस दावे की पोल खोल रही हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही हालात बने रहे तो आने वाले दिनों में बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं। यह आग एक बड़ी चेतावनी है कि गर्मियों के चरम में हालात और बिगड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed