September 22, 2024

यात्रा सीजन के लिए परिवहन विभाग तैयार, तीन मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। अब तक 40 हजार से अधिक यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद है। बता दे कि 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को विधि-विधान से खुलेंगे।

परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने कहा कि परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि इस बार यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा चारधाम निष्कंटक हो ऐसी उनकी कोशिशें हैं। चंदन राम दास ने कहा कि निश्चित तौर से यह यात्रा सीजन हम सबके लिए एक चुनौती भरी उपलब्धि रहने वाली है। विभाग की यह पूरी कोशिश है कि इस बार की यात्रा ऐतिहासिक, सुगम और सुव्यवस्थित हो।
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जहां एक तरफ विभाग अपनी पूरी कोशिशों में लगा हुआ है तो वहीं प्रदेश के निजी ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी भी चारधाम यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

परिवहन मंत्री ने सभी ट्रांसपोर्टर्स और ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायियों को विश्वास में लेते हुए उनकी सारी समस्याओं का निदान करने की बात कही। परिवहन मंत्री ने तमाम निजी व्यवसायियों से यह भी गुजारिश की है कि चारधाम यात्रा के दौरान प्रदेश से कोई भी गलत मैसेज राष्ट्रीय स्तर पर ना जाए इसकी कोशिशें की जाये। परिवहन मंत्री ने सभी निजी ट्रांसपोर्टरों को भरोसा दिया है कि उनकी जो भी व्यावहारिक समस्याएं होंगी उनका निराकरण किया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com