September 22, 2024

विपिन रावत मौत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। चमोली निवासी नौजवान विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में दून पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और बेसबॉल स्टिक को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में जांच में कोताही बरतने में लक्खी बाग चौकी प्रभारी को जिले के पुलिस कप्तान ने निलबित कर दिया है।

ये है मामला

मामला 25 नवम्बर 2022 का है। गांधी रोड स्थिति एक नाम रेस्टोंरेट में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। इस मामले में चमोली निवासी विपिन रावत पर कहासुनी के बाद एक युवक ने हमला कर दिया था और बेसबॉल के डंडे से उसके सिर पर वार किया था। इसके बाद घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी बीते दिन मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ एक युवती भी थी, जिसके मौके पर मृतक विपिन रावत के साथ आई अन्य युवती के साथ मारपीट की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के आरोपी विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी व उसकी पत्नी पाथेविया को कोतवाली पुलिस ने प्रिंस चौक देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। और मामले में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराएं बंढ़ा दी गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com