September 21, 2024

यू-हेल्थ कार्ड धारकों की चिंता दूर, योजना के तहत अस्पतालों में मिलता रहेगा इलाज

देहरादूनः यू-हेल्थ कार्ड धारकों की चिंता खत्म हो गई है। उन्हें अब कार्ड के माध्यम से इलाज मिलना शुरू हो गया है। इस योजना के लाभार्थी इस वित्तीय वर्ष का अपना अंशदान जमा कर उपचार करा सकते हैं। गौरतलब है कि एक अप्रैल से यू-हेल्थ कार्ड योजना के लाभार्थियों को इलाज मिलना बंद हो गया था। इससे गंभीर मरीजों के सामने विकट समस्या आ गई थी।

दरअसल प्रदेश में वर्ष 2012 में राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए यू-हेल्थ कार्ड योजना लागू की गई थी। तब इसे स्वैच्छिक रखा गया था। लेकिन वर्ष 2017 में सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया। लेकिन विगत वर्ष अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत के साथ यह निर्णय लिया गया कि यू-हेल्थ को भी इसमें मर्ज किया जाएगा। प्रदेश के करीब पांच लाख सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा। गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा भी की, लेकिन अभी तक इसका क्रियान्वयन नहीं हुआ है।

इस बीच यू-हेल्थ योजना के तहत इम्पैनल्ड अस्पतालों का अनुबंध 31 मार्च को खत्म हो गया। इस कारण अस्पतालों ने मरीजों को उपचार देना बंद कर दिया। लेकिन मीडिया में खबरों के आने के बाद विभाग ने इसका संज्ञान लिया। स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. रविंद्र थपलियाल ने बताया कि अस्पताल अग्रिम आदेशों तक मरीजों को इलाज देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि योजना के लाभार्थी अभी अपना अंशदान भी देते रहें। बाद में यह योजना अटल आयुष्मान में मर्ज होने पर यह रकम एडजस्ट कर दी जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com