September 22, 2024

उद्यम सिंह नगरः एसटीएफ ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। उतराखण्ड एसटीएफ ने उधम सिंह नगर जिले में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। ये शराब फैक्ट्री दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक रिहायशी मकान में संचालित की जा रही थी। एसटीएफ, थाना पुलिस और आबकारी ने संयुक्त कार्रवाई कर फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब, कैमिकल और शराब का कच्चा माल बरामद किया। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

हल्द्वानी क्षेत्र क्षेत्र में करते थे शराब सप्लाई

पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ये शराब फैक्ट्री पिछले एक महीने से संचालित हो रही थी। आरोपी तैयार नकली शराब को हल्द्वानी क्षेत्र में सप्लाई करते थे। वहीं शराब बनाने के लिए कच्चा माल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से सप्लाई की जाती थी।

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि हमारी टीम को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना दिनेशपुर क्षेत्र में कहीं किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। एसटीएफ टीम को एक गोपनीय सूचना के जरिये उक्त मकान का पता लगा।

एसटीएफ ने थाना दिनेशपुर व आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए उक्त मकान को घेरकर रेड की गयी तो मकान के अन्दर 02 व्यक्तियों द्वारा नकली शराब बनायी जा रही थी। जिन्हे तुरन्त मौके पर ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों अपना नाम विकास मण्डल और विशाल मण्डल बताया जोकि लालकुंआ बुधबाजार के रहने वाले हैं।

किराये के मकान में चला रहे थे फैक्ट्री

एसटीएफ ने बताया कि मकान के अन्दर से भारी मात्रा में बाजपुर गुलाब माल्टा मार्का की तैयार नकली शराब व कैमिकल ,कच्चा माल व नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। गिरफ्तार दोनों युवक किराये पर मकान लेकर पिछले 01 महीने से उसमें नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे थे। जो कि एक रिहायशी इलाका था आस-पास के लोगों को इसकी भनक तक नही थी।

एसटीएफ ने बताया कि नकली शराब के सरगना विशाल मण्डल के खिलाफ थाना काठगोदाम, हल्द्वानी , लालकुआँ व आबकारी विभाग में नकली शराब बनाने व तस्करी के कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com