यूकेडी ने चन्द्रबनी चौयला में पुल निर्माण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-09-12 at 5.22.45 PM

देहरादून। गुरूवार को चंद्रबनी चौयला में पुल के निर्माण के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया। यहां पुल न होने की वजह से स्थानीय निवासियों को बरसात में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ दिन पूर्व दो बच्चियां भी इस पानी के बहाव में बह गई थी।

वार्ड अध्यक्ष किशोर बहुगुणा ने कहा कि यदि पुल निर्माण को शीघ्र न कराया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल जनता को एक जुट कर विशाल प्रदर्शन करेगा। केंद्रीय महामंत्री मीनाक्षी घिल्डियाल ने कहा कि यह एक चुनावी मुद्दा होना चाहिए और यदि चुने हुए प्रतिनिधि यह कार्य नहीं करते है तो उनका बहिष्कार किया जाए। प्रदर्शन में दल के वरिष्ठ नेता शांति प्रसाद भट्ट ने एक जुट होने का आहवान किया। महानगर महिला अध्यक्षा अनिता(नैना) लखेड़ा ने कहा कि इन समस्याओं का निदान शीघ्र हो।

प्रदर्शन में आशुतोष नेगी, किरण रावत, उषा रमोला ,राजीव नौटियाल, संतोष चौहान, आनंद भट्ट, जसवंत सिंह, नीलम थपलियाल, मोहन सिंह बिष्ट, मोहन सिंह मेहरा, त्रिलोक सिंह, रविंद्र कंडारी, विक्रम सिंह रावत व अन्य मौजूद रहे।

You may have missed