देहरादून: बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ यूकेडी ने निकाली जनाक्रोश रैली

ukd

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को दो वर्ष पूर्ण होने पर भी बेटी को न्याय न मिलने व प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर उत्तराखण्ड क्रान्ति दल द्वारा जनाक्रोश रैली निकाली गई ।

केंद्रीय महामंत्री मीनाक्षी घिल्डियाल ने कहा उत्तराखण्ड में लगातार मूल निवासियो पर हमले बढ़ रहे हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से वर्तमान तक राज्य में लगातार महिलाओं के साथ अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है,जिसका मुख्य कारण महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधियों को तत्काल कड़ी सजा न मिलना है।

उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा राज्य में महिला अपराधों को लेकर आँकड़े बहुत चौंकाने वाले हैं।महानगर अध्यक्षा अनीता लखेरा ने कहा पहाड़ के शांत इलाकों में, अल्मोड़ा के सल्ट में नाबालिग से दुष्कर्म जैसी घटना हो या मैदानी इलाकों में देहरादून आईएसबीटी में किशोरी के साथ दुष्कर्म बहुत निंदनीय है। वरिष्ठ नेता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर भी सरकार का ढुल मुल रवैया सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।

अंकिता भंडारी को यथाशीघ्र न्याय की माँग को लेकर व प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर ज़रूरी कदम उठाये जाने की आवश्यकता है । संगठन मंत्री आशुतोष नेगी ने वीआईपी के नाम का खुलासे की माँग की। महामंत्री समीर मुंडेपी ने विधायिका रेणु बिष्ट की जाँच की माँग रखी ।

कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास ने इस घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया। महानगर उपाध्यक्ष उषा रमोला, गीता बिष्ट, उत्तरापंत बहुगुणा, मधु सेमवाल, रीता क्षेत्री, संगठन मंत्री महिपाल पुंडीर, देवी चंद उत्तराखंडी, कैप्टन बीरेन्द्र बिष्ट, किशोर बहुगुणा, संतोष चौहान, आदि मौजूद रहे ।