मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर यूकेडी ने निकाली तांडव रैली
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने गुरूवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदेश में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू किए जाने, मूल निवास 1950 जैसी मांगों को लेकर प्रदेश भर से आए यूकेडी के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तांडव रैली निकाल कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
इससे पहले यूकेडी कार्यकर्ता परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। उसके बाद रैली निकालते हुए दिलाराम चौक से होते हुए हाथी बड़कला पहुंचे। पुलिस ने प्रर्दशनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर ही नारेबाजी करते हुए सशक्त भू कानून की मांग करने लगे।
यूकेडी का कहना है कि उत्तराखंड प्रदेश में भी मूल निवास की प्रक्रिया बहाल होनी चाहिए, जिसका आधार वर्ष 1950 हो। यूकेडी की अगुवाई में आयोजित इस तांडव रैली में प्रदेश में तमाम सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने भी हिस्सा लिया। रैली में आये लोगों स्थाई राजधानी गैरसैंण के मांग के साथ-साथ यू०सी०सी० का पुरजोर विरोध किया।