यूकेडी की संस्कृति बचाओं यात्रा गोपेश्वर पहुंची

0
WhatsApp Image 2025-02-16 at 5.26.41 PM

चमोली। रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल की “संस्कृति बचाओ पदयात्रा” अपने सातवें दिन जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर पहुँची। यह यात्रा यूसीसी के मुख्य दो प्रावधानों लिव इन रिलेशनशिप व एक वर्ष में प्रदेश से बाहरी व्यक्तियों को स्थाई निवास दिए जाने के विरोध में निकाली जा रही है।

इस अवसर पर पूरे गोपेश्वर नगर में पैदल चलकर जनता को जागरूक किया गया। यात्रा के संयोजक राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को हमेशा नम्बर वन बनने की होड़ लगी रहती है, तभी जाकर उनके द्वारा यूसीसी को देवभूमि की जनता पर थोपा गया। दल के केंद्रीय महामंत्री व पूर्व विधायक प्रत्याशी बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप एक पाश्चात्य संस्कृति है जो हमारे सनातन धर्म को समाप्त करने के मकसद से उत्तराखंड सरकार द्वारा हम पर थोपा गया है व साथ ही एक वर्ष में बाहरी लोगों को स्थाई निवासी बनाने से हमारे युवाओं के रोजगार पर डाका डाला जा रहा है, अगर सरकार इन दोनों प्रावधानों को हटाती नहीं है तो उत्तराखंड क्रांति दल एक बार पुनः राज्य आंदोलन की तर्ज पर जनता को घरों से बाहर निकालकर एक बड़े आंदोलन को जन्म देगी।

दल के उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि हम इन दोनों प्रावधानों का पुरजोर विरोध करते हुए युवाओं को जागरूक करेंगे। दल की केंद्रीय महामंत्री किरण रावत ने कहा कि वे घर-घर जागर महिलाओं को जागरूक करेंगी व अपने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए इस काले कानून पर महिलाओं को सडकों पर उतरने का आह्वान करेंगी।

इस अवसर पर दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास, पूर्व उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, प्रवक्ता आशुतोष नेगी, बी0पी0 भट्ट, संजीव भट्ट, आशुतोष भंडारी, आशीष नेगी, प्रवीन रमोला, अर्जुन नेगी, भोला चमोली आदि ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *