September 22, 2024

UKSSSC: लटकी परीक्षाओं की बनेगी सूची, सचिव ने जारी किए निर्देश

देहरादून। स्नातक स्तरीय पेपर लीक प्रकरण के बीच चर्चाओं में आए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में जल्द ही रूकी हुई परीक्षाओं, अटके हुए रिजल्ट और आने वाली भर्तियों की अटकी गाड़ी चलेगी। सचिव ने इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किये है।
दरअसल, पेपर लीक होने और परीक्षा नियंत्रक न होने की वजह से आयोग की करीब आठ भर्तियों की परीक्षाएं अटक गई थी। आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष व सचिव ने शासन को पत्र भेजकर साफ कर दिया था कि परीक्षा नियंत्रक आने तक कोई भर्ती परीक्षा नहीं हो पाएगी।

इसके बाद सरकार ने परीक्षा नियंत्रक के पद पर शालिनी नेगी की तैनाती का आदेश जारी किया था जो कि अभी ज्वाइन नहीं कर पाई।

उधर गुरूवार को आयोग दफ्तर पहुंच सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत ने आयोग का कामकाज समझा। उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश दिए कि वह सभी उन परीक्षाओं की सूची बनाए जो कि भविष्य में कराई जानी है। इसके अलावा उन परीक्षाओं की भी सूची बनाएं, जिनके रिजल्ट अभी जारी किए जाने है।

उन्होंने भविष्य में निकाली जाने वाली भर्तियों का भी पूरा खाका तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि आयोग में अध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक आएंगे तो इस प्लान के हिसाब से परीक्षाओं की तिथियां जारी करने के साथ ही रिजल्ट जारी किए जांएगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com