उमेश पाल की तेरहवीं आज, शांति पाठ में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री, नहीं दिखेंगे रिश्तेदार

download

बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की तेरहवीं गुरुवार को होगी. उमेश पाल की तेरहवीं बेहद सादगी के साथ आयोजित की जाएगी. इसमें केवल शांति पाठ का आयोजना होगा. इस शांति पाठ में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे.

प्रयागराज में बीते 24 फरवरी को उमेश पाल का मर्डर हुआ था. अब गुरुवार को उनकी तेहरवीं पर शांति पाठ का आयोजन बेहद ही सादगी के साथ किया जाएगा. इस शांति पाठ में उमेश पाल के रिश्तेदार और पड़ोसियों के अलावा दूसरे लोगों को नहीं बुलाया गया है. सूत्रों का दावा है कि उमेश पाल के परिजन शूटआउट केस में अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से दुखी हैं.

केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

तेरहवीं पर उमेश पाल के घर किसी तरह के भोज या भंडारे का आयोजन नहीं होगा. होली का पर्व होने की वजह से भी किसी को भी नहीं बुलाया गया है. प्रयागराज में भी सड़कों पर पूरे दिन रंग खेला जाता है. हालांकि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी उमेश पाल के घर पर आयोजित शांति पाठ में शामिल होंगे. खास बात ये है कि एसपी सिंह बघेल ने ही लोकसभा चुनाव के दौरान उमेश पाल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी.

गौरतलब है कि उमेश पाल की हत्या के बाद अभी तक यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दो बदमाशों को ढेर कर दिया है. हालांकि अभी तक पुलिस मुख्या आरोपी को पकड़ने में नाकामयाब रही है. लेकिन उमेश पाल की हत्या के बाद से ही बीजेपी और सपा में जुबानी जंग जारी है. बीजेपी ने सपा पर ही अतीक अहमद को बढ़ाने का आरोप लगाया है. जबकि विधानसभा सत्र के दौरान सपा ने ये मुद्दा उठाया था और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे. जिसपर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद जवाब दिया था.