September 22, 2024

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, भारत में हमले की फिराक में ISIS

आतंकी संगठन ISIS को लेकर संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ISIS भारत में हमले की साजिश रच रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के दो राज्यों केरल और कर्नाटक में काफी संख्या ISIS के आतंकी हो सकते हैं। रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकवादी संगठन अल-कायदा भी हमले की साजिश रच रहा है।

आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों पर निगरानी करने करने वाली टीम की 26वीं रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय राज्य केरल और कर्नाटक में आईएसआईएस सदस्यों की अच्छी-खासी संख्या है। वहीं खबरों के माने तो खबरों के मुताबिक, संगठन में बांग्लादेश, भारत, म्यामार और पाकिस्तान से 150 से 200 के बीच सदस्य हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) में अल-कायदा अफगानिस्तान के निम्रुज़, हेलमंद और कंधार प्रांतों के साथ तालिबान से संचालित होता है। AQIS के वर्तमान नेता ओसामा महमूद हैं, जो असीम उमर AQIS की मौत का बदला लेने के लिए इस क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहा था। पिछले साल मई में इस्लामिक स्टेट (जिसे ISIS, ISIL या Daesh के नाम से भी जाना जाता है) के आतंकी समूह ने भारत में एक नया “प्रांत” स्थापित करने का दावा किया, जो कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के बाद अपनी तरह की पहली घोषणा थी।

आतंकी संगठन ने समाचार एजेंसी के माध्यम से कहा था कि नई शाखा का अरबी नाम “हिंद का विला” (भारत प्रांत) है। हालांकि जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावे को खारिज कर दिया था। कुछ समय पहले कश्मीर में आईएसआईएस के हमलों को इसकी तथाकथित खोरासन प्रांत शाखा से जोड़ा गया था, जिसे 2015 में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और आसपास की भूमि को कवर करने के लिए स्थापित किया गया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com