गुरुग्राम में चला शिक्षा विभाग का डंडा! बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर गिरी गाज जांच में फेल हुआ सेक्टर-73 का श्री चेतन्य टेक्नोस्कूल, छात्रों को कराया दूसरे स्कूल में शिफ्ट

गुरुग्राम ब्यूरो: हरियाणा में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सख्ती लगातार जारी है। गुरुग्राम के सेक्टर-73 स्थित श्री चेतन्य टेक्नोस्कूल पर भी आज गाज गिर गई। बिना मान्यता चल रहे इस स्कूल को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया है।
कैसे हुई कार्रवाई?
पिछले दिनों विभाग को मिली शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने बेगमपुर खटौला स्कूल की प्रधानाचार्य मुक्ता हंस को जांच का जिम्मा सौंपा। टीम जब मौके पर पहुंची तो स्कूल में छात्र परीक्षा देते पाए गए, लेकिन प्रबंधन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
जांच में यह भी सामने आया कि छात्र किसी दूसरी ब्रांच से जुड़े थे, और उनके ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी वहीं से जारी किए गए थे। रिपोर्ट आने के बाद एपीसी दिनेश कुमार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल को सील कर दिया गया, साथ ही छात्रों को दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।