September 22, 2024

नकलविहीन परीक्षाः कुलपति के सख्त निर्देश, परीक्षा केंद्रों का ले रहे फीडबैक

देहरादूनः श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की इन दिनों मुख्य परीक्षाएं संचालित हो रही है। परीक्षा के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन खासा मुश्तैद है। वहीं विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षा केंद्रों को कड़े निर्देश जारी किये गये हैं। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. उदय सिंह रावत ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं। इतना ही नहीं कुलपति डा. रावत स्वयं भी परीक्षा केंद्रों पर जा कर जायजा ले रहे हैं। डा. रावत छात्र-छात्राओं से भी परीक्षा केंद्र का फीडबैक भी ले रहे हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा में 5़6 हजार से अधिक छात्र-छात्रएं परीक्षा दे रही हैं। जिसमें संस्थागत परीक्षार्थियों की संख्या 11070 है। इसके साथ ही व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 15508 और सेमेस्टर परीक्षाओं में 30279 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। विश्वविद्यालय का फोकस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करा कर जल्द परीक्षा परीणाम घोषित करना है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने अपने गठन से लेकर अब तक सीमित संसाधनों में बेहत्तर प्रदर्शन किया है और समय पर सारे क्रियाकलापों को अंजाम दिया।

वहीं डा. रावत उच्च शिक्षा को लेकर खासे सक्रिय रहते हैं। लिहाजा वह समय-समय पर विश्वविद्यालय से संबद्ध काॅलेजों का औचक निरीक्षण भी करते रहते हैं। किसी भी काॅलेज में उन्हें अगर कोई खामियां दिखती है तो वह उसे तुरंत दुरस्त करने के निर्देश देते हैं। हाल ही में डाॅ. रावत ने विश्वविद्यालय के कामकाज का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति डा. रावत ने परीक्षा प्रभाग से लेकर विश्वविद्यालय के अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों के कामकाज की जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com