September 23, 2024

ज्ञानवापी मामले पर केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- काशी को भगवान शिव ने बसाया

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को सोचना चाहिए कि एक किराएदार किसी भी वाद में मकान मालिक को गुमराह नहीं कर सकता है. आखिर में फैसला मकान मालिक के पक्ष में ही आता है. उन्होंने कहा कि ये देश संविधान से चलेगा. किसी के विरोध करने से और भीड़तंत्र से ये देश नहीं चलेगा.

ज्ञानवापी मस्जिद पर एसपी बघेल का बयान

एसपी बघेल ने ये बयान औरैया में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में दी. सोमवार को उन्होंने यहां इस कार्यक्रम में शिरकत की थी. केन्द्रीय राज्य मंत्री जब औरैया पहुंचे तो लोगों ने फूल माला पहनाकर उनको शानदार स्वागत किया. इस दौरान एसपी बघेल ने ज्ञानवापी मस्जिद का जिक्र करते हुए मुगलों की पूरी वंशावली बता दी. उन्होंने कहा कि “मैं पूरे देश को यही कहना चाहूंगा काशी भगवान शिव द्वारा बसाई गई नगरी है. इस्लाम सातवीं शताब्दी में अस्तित्व में आया है. 1192 में तराई के युद्ध मे पृथ्वीराज को मोहम्मद गौरी ने हराया. जिसके बाद हम गुलाम हुए. इसके बाद उसके गुलाम के गुलाम हुए. कुतुबुद्दीन ऐबक ने हमें गुलाम रखा. उसके बाद बेटी ने हमें गुलाम रखा. अलाउद्दीन खिलजी, मोहम्मद खिलजी समेत कई लोगों ने गुलाम रखा.”

‘काशी को भगवान शिव ने बसाया था’

बघेल ने दावा करते हुए कहा कि ”जो इस्लाम सातवीं शताब्दी में आया है. हमारे यहां द्वापर का कार्यकाल 5400 साल है… सतयुग भी रहा… त्रेता भी रहा… कलयुग भी आ गया तो उन लोगों को सोचना चाहिए एक किराएदार किसी भी वाद में मकान मालिक को गुमराह नहीं कर सकता है. अंततः फैसला मकान मालिक के पक्ष में आता है. उन्होंने कहा कि ये देश संविधान से चलेगा किसी के विरोध करने से और भीड़तंत्र से देश नहीं चलेगा.”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com