अनूठी पहलः ग्लोबल शिक्षा समिति द्वारा आयोजित देवभूमि संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित

साहियाः जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाला ग्लोबल शिक्षा समिति ने हाल ही में बौद्धिक विकास एवं प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली देवभूमि संस्कृति ज्ञान परीक्षा का इस बार भी बड़े स्तर पर आयोजन किया गया। समिति द्वारा आयोजित इस निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा का परीक्षा घोषित किया गया। जिसमें अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग स्कूल और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी।

ग्लोबल शिक्षा समिति द्वारा विगत 23 दिसंबर 2019 को चकराता एवं कालसी ब्लाॅक के 22 राजकीय इंटर काॅलेजों के साथ 2 राजकीय महाविद्यालयों एवं 1 स्ववित्त पोषित शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षा आयोजन किया गया। जिसमें 836 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। समिति द्वारा सभी विद्यालयों का संयुक्त परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए राजकीय इंटर काॅलेज भटाड की साक्षी ने प्रथम स्थान, राजकीय इंटर काॅलेज कोटी काॅलोनी की नीलम शर्मा ने दूसरा स्थान जबकि तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर काॅलेज त्यूनी की दीक्षा शर्मा विजेता घोषित की गई।

वहीं सभी महाविद्यालयों का संयुक्त परीक्षा परिणाम में सरदार महिपाल राजेन्द्र स्नातक महाविद्यालय साहिया के रितेश ने जौनसार बावर में पहला स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर सरदार महिपाल राजेन्द्र स्नातक महाविद्यालय की सुनीता एवं तृतीय स्थान पर सरदार महिपाल राजेन्द्र स्नातक महाविद्यालय के अभिषेक तोमर के साथ श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की निकिता चैहान ने संयुक्त स्थान प्राप्त किया। विद्यालय स्तर पर पृथक रूप से भी परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।। महाविद्यालय स्तर पर भी पृथक रूप से परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।
वहीं परीक्षा संयोजक अनिल सिंह तोमर ने कहा कि जौनसार बावर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षा मे जिस लगन, निष्ठा और जागरूकता का परिचय दिया है वह जौनसार बावर की शिक्षा के उत्थान में सराहनीय है ।