नाकाबिल है लखनऊ का प्रशासन -राज्य निर्वाचन आयुक्त

लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने लखनऊ नगर निगम चुनाव में मतदाता सूचियों में उजागर हुई खामियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए राजधानी का प्रशासन नाकाबिल और नालायक साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि केवल बीएलओ को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा। अव्यवस्थाओं और लापरवाही के लिए तहसीलदार से लेकर जिलाधिकारी तक जिम्मेदार हैं। बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग में आयोजित प्रेसवार्ता में आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में चुनाव व्यवस्थाएं अपेक्षाकृत अच्छी रहीं।
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के प्रशासन की अव्यवस्थाएं रही। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से राजधानी में सबसे अच्छी एम 2 ईवीएम दी गई थी। इसके बावजूद राजधानी में सर्वाधिक 251 ईवीएम बदली गई। उनमें से भी अधिकांश ईवीएम केबल सही नहीं जुड़ने के कारण नहीं बदली गई। इससे साबित होता है कि ट्रेनिंग और सतर्कता में कमी रही…आयोग के आयुक्त ने लखनऊ में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की जांच एसटीएफ से कराने के भी संकेत दिए हैं।