September 22, 2024

अयोध्या में गृह मंत्री अमित शाह बोले- आपको याद होगा कारसेवकों पर गोली चलाई गई, डंडे बरसाए गए थे

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह आज अयोध्या के दौरे पर हैं . अयोध्या पहुंचने पर शाह रामलला का दर्शन करने के लिए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. जहां वे रामलला की आरती में शामिल हुए. इसके साथ शाह ने प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में पूजा भी की.

आज रामलला का मंदिर बन रहा है…

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि श्रीराम के भव्य मंदिर को बनने से रोकने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने शासन में ढेर सारे प्रयत्न किए. आप सभी को याद होगा, इन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी. राम सेवकों पर डंडे बरसाए थें, रामसेवकों को मारकर सरयूं नदी में बहा दिया गया था. अमित शाह ने आगे कहा कि जब देश के जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई, नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनें और आज मैं देख कर आया हूं कि रामलला का मंदिर उसी स्थान पर आज बन रहा है.

अमित शाह ने कहा कि ये बुआ-बबुआ के शासन में हमारे आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद, यूपी के मुख्यमंत्री योगी हर एक आस्था के स्थान को गौरव प्रदान करने का काम कर रहे हैं. भाजपा की सरकार में अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस दिलाने का काम किया है. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नाम से जोड़कर श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है, जो दुनिया के सभी स्थानों से राम भक्तों को अयोध्या लाने का काम करेगा.

सपा सरकार के तीन ‘P’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा के शासन में तीन ‘P’ हुआ करते थे- परिवारवाद, पक्षपात, पलायन जबकि भारतीय जनता पार्टी तीन ‘V’ के आधार पर चलती है विकास. व्यापार, सांस्कृतिक विरासत. उन्होंने आगे कहा कि ये बुआ बबुआ और कांग्रेस पार्टी कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती. सपा के शासन में यहां पूरे प्रदेश में गुंडों और माफिया का बोलबाला था. हमारे लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया जाता था. योगी जी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं. पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है.

हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना

गृहमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लगभग डेढ़ घंटे की देरी से राम नगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या सरयू तट के किनारे बने अस्थाई हेलीपैड पर अमित शाह का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. जिसके बाद वह सड़क मार्ग से रामलला का दर्शन करने के लिए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. जहां वे रामलला की आरती में शामिल हुए. इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह राम जन्मभूमि परिसर में राम लला की आरती में शामिल हुए. जिसके बाद वह प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पहुंचे.

ये है आगे का कार्यक्रम

अयोध्या के अलावा आज वह संत कबीरनगर और बरेली में भी भाजपा के प्रचार अभियान में शिरकत करेंगे. इस कड़ी में अमित शाह संत कबीरनगर में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह बरेली में शाम 4 बजे कुतुबखाना चौराहा से पटेल चौक तक रोड शो में शिरकत करेंगे. अमित शाह बरेली में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके पहले शाम सात बजे उन्होंने पार्टी के नेताओं की एक बैठक बुलायी है. जिसमें वह आगामी चुनाव की रणनीति पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com