राहुल गांधी ने क्यों बनाई हुई है यूपी से दूरी, क्या पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में आएंगे नजर

rahul 66

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अब तक यूपी में प्रचार नहीं किया. ना डोर टू डोर, ना रोड शो ना ही रैली. आज चौथे चरण के लिए प्रचार का आखिरी दिन है, लेकिन राहुल आज भी मणिपुर में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. गौरतलब है कि चौथे चरण में रायबरेली जिला भी है, जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और वहां से सांसद खुद सोनिया गांधी है. वैसे उम्र और स्वास्थ्य वजहों से खुद सोनिया ने भी वहां प्रचार नहीं किया. मगर सोनिया ने तो 2019 लोकसभा चुनाव में खुद प्रचार नहीं किया था और अंत में एक वीडियो संदेश जारी किया था.

इस पूरे चुनाव के दौरान सिर्फ 16 फरवरी को राहुल गांधी रविदास जयंती के दिन बहन प्रियंका के साथ बनारस के रविदास मंदिर में नज़र आए थे. लेकिन तब भी रैली तो छोड़िए, रोड शो भी नहीं किया. इसके उलट यूपी कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के साथ ही बाकी चार राज्यों के प्रचार में भी हिस्सा लिया. हालांकि, बाकी राज्यों में प्रचार कर रहे राहुल यूपी क्यों नहीं गए, इस सवाल पर कांग्रेसी बस इतना कहते हैं कि, यूपी का ज़िम्मा प्रियंका के पास है और राहुल बाकी राज्यों प्रचार कर रहे हैं.

पांचवे चरण में चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी?

ये मुद्दा पार्टी के भीतर चर्चा का विषय बना हुआ है और दबी जुबान से सवाल भी उठ रहे हैं. लेकिन मामला राहुल-प्रियंका का है तो कोई खुलकर बोलना नहीं चाहता.माना जा रहा है कि पांचवें चरण में अमेठी में मतदान होना है, तब राहुल यूपी में प्रचार करते नज़र आएंगे. लेकिन वो इसलिए क्योंकि, वो वहां से तीन बार सांसद रहे हैं.

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को देर शाम उन्नाव में कांग्रेस प्रत्याशी आशा सिंह के समर्थन में रोड शो किया. प्रियंका ने पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए और उन्नाव की राजनीति में अपनी धाक जमाने के लिए 300 मीटर रोड शो किया. यह कार्यक्रम कम समय में सुनिश्चित किया गया था, जिसे देखते हुए प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे. आपको बता दें की उन्नाव में चौथे चरण में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसको लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन बार चुनावी जनसभा कर चुके हैं.