आज दिल्ली में यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, बाकी बचे उम्मीदवारों पर होगी चर्चा, गठबंधन में सीट शेयरिंग भी होगी फाइनल

Amit-shah-JP-Nadda-1

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  को लेकर आज दिल्ली में यूपी बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होगी. जानकारी के अनुसार बैठक में बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है. इसी के साथ संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल के साथ भी बैठक हो सकती है. दोनों दलों के साथ गठबंधन की सीट शेयरिग पर बात होगी. वहीं संजय निषाद ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लडे़गी.

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद आज बैठक के लिए दिल्ली आ रहे हैं. यहां वो गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे. संजय निषाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में निषाद पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. निषाद पार्टी किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके बारे में आज फैसला होगा.

इन इलाकों में है निषाद पार्टी का जनाधार

संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूरे प्रदेश में अपना जनाधार बनाया है और खासतौर पर गोरखपुर, बलिया, संतकबीर नगर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, भदोही, सुल्तापुर, अयोध्या, चित्रकूट, झांसी, बांदा, हमीरपुर और झटावा जिलों में उसका खासा प्रभाव है. निषाद पार्टी ने साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी, अपना दल और जन अधिकार पार्टी के साथ गठबंधन में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इसमें से उन्हें भदोही के ज्ञानपुर में एक सीट मिली थी.

विधान परिषद सदस्य बनाए गए निषाद ने गोरखपुर ग्रामीण इलाके से पिछला चुनाव लड़ा था और वो तीसरे स्थान पर रहे थे. साल 2018 के गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में संजय के बेटे प्रवीण निषाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे और उन्होंने बीजेपी को हराया था. प्रवीण निषाद इस समय संत कबीर नगर से बीजेपी के सांसद हैं.

मैदान में उतरेंगे अमित शाह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले रविवार को गोवा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बीजेपी मुख्यालय में हुई. बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के अलावा अन्य नेता मौजूद रहे. गोवा के बाद उत्तराखंड कोर ग्रुप की बैठक बीजेपी मुख्यालय में हुई. इसमें अमित शाह, सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रह्लाद जोशी, दुष्यंत गौतम, लोक्ट चटर्जी, रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल कौशिक सामिल हुए.

जानकारी के अनुसार 23 जनवरी के गृह मंत्री अमित साह उत्तर प्रदेश में रैली करेंगे. इस दौरान वो हर जिले में जाएंगे और पूरे उत्तर प्रदेश का दौरान करेंगे. बीजेपी को फिर से उत्तर प्रदेश में सत्ता में लाने के लिए अब गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतरने जा रहे हैं.

You may have missed