सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसे बताया जिन्ना का उपासक? बोले- उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शु्क्रवार सुबह बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं. उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं. बता दें कि एक चुनाव प्रचार के दौरान सपा अध्यक्ष ने जिन्ना को लेकर बयान दिया था. इसके बाद से विधानसभा चुनावों में जिन्ना की एंट्री हुई थी. वहीं चीन और पाकिस्तान को लेकर भी अखिलेश यादव बयान दे चुके हैं. अब इसे सीएम योगी के अखिलेश यादव पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है.
वहीं गुरुवार को टीवी9 के सत्ता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पटेल को सम्मान देने की जगह समाजवादी पार्टी जिन्ना के प्रति सम्मान प्रकट करती है. सीमा पर सैनिकों की शहादत करने वाला पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है. जो पाकिस्तान को हितैशी बताता है उससे पूछा जाना चाहिए कि उनकी मंशा क्या है?
वे 'जिन्ना' के उपासक है, हम 'सरदार पटेल' के पुजारी हैं।
उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम माँ भारती पर जान न्योछावर करते हैं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) January 28, 2022
भाग नेताओं पर भी किया हमला
सीएम योगी ने आगे कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वाले अतृप्त आत्माएं हैं. उन्हें भटकते रहना चाहिए. वो भटकते रहेंगे. सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच 18 हजार आवास जारी किए गए लेकिन किसी को मिले नहीं थे. हमारी सरकार में 43 लाख से ज्यादा लोगों को आवास मिला, क्या ये गरीब नहीं थे. पहले कोरोना वेव में 54 लाख श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता दिया गया. तीसरी वेब में 3 करोड़ लोगों को भरण पोषण भत्ता दिया गया क्या वो दलित, पिछड़े, वंचित नहीं हैं.
सामाजिक न्याय पर दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनके परिवार को सबकुछ दे दो तो समाजिक न्याय हो जाएगा और गरीब तबके को दो तो अन्याय हो जाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने पिछड़ों को मोदी और योगी ने आवास दिया है, सुरक्षा दिया है. 2.61 करोड़ गरीबों को शौचालय मिले हैं, बिजली भी बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने दिया है. राशन का डबल डोज भी बीजेपी की सरकार ने दिया है इसलिए जो लोग अपने परिवार के लोगों की टिकट की चिंता है उनसे बीजेपी को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.