September 22, 2024

आज से तीन दिन के दौरे पर गोरखपुर में होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, कल दाखिल करेंगे नामांकन

सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे. यहां वो चार फरवरी यानी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद सीएम योगी पांच फरवरी को लखनऊ आएंगे. इससे पहले कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी को बुधवार को गोरखपुर आना था, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब वो गुरुवार को गोरखपुर रवाना होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पार्टी के महानगर, विधायक प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ बूथ अध्यक्षों की बैठक को भी संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ साढ़े तीन बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. इसके बाद चार बजे वो सरस्वती विद्या मंदिर, आर्य नगर में कार्यकर्ताओं को संबोधिकत करेंगे इसके बाद रात को वो गोरखनाथ मंदिर में विश्राम करेंगे.

इसके बाद 4 फरवरी को सीएम योगी सुबह साढ़े 10 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद गोरखपुर क्लब में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पहले ये सम्मेलन प्रताप इंटर कॉलेज के परिसर में होना था. लेकिन बारिश की संभावना के मद्देनजर इसे गोरखपुर क्लब परिसर में करने का फैसला किया गया है.

मतदाता जागरूक सम्मेलन को करेंगे संबोधित

कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सीएम, गोरखपुर क्लब में ही दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक मतदाता जागरूक सम्मेलन और शाम चार बजे गोरखपुर में ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. गोरखनाथ मंदिर में ही रात को विश्राम करने के बाद वो पांच फरवरी को डोर-टू-डोर कैंपन करेंगे. इस दौरान सुबह 9 बजे सीएम योगी सिख समाज के लोगों के बीच मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में भी जाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 11 बजेपी यूपी बीजेपी राज्य मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हेलीकॉप्टर से जहांगीराबाद के नवीन अनाज मंडी पहुंचेंगे. यहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. करीब 45 मिनट बाद वो डिबाई के लिए रवाना होंगे. डिबाई के कुबेर इंटर कालेज के मैदान में ढाई बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश और जयंत

वहीं एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष मुखिया जयंत चौधरी का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा. साढ़े 11 बजे वो डीएम रोड पर जनसभा करते हुए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दोपहर 12 बजे जनसंपर्क करते हुए काला आम चौराहा, धमेड़ा अड़ा, अगौता, स्याना विधानसबा के सैदपुर, बीबीनगर, गांव सटला से सिकंदराबाद विधानसभा के गांव धनौरा से ककोड़ तक जनसंपर्क करेंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com