September 22, 2024

वेस्ट यूपी को साधेंगे आज सियासी दिग्गज, मतदाता संवाद कार्यक्रम करेंगे सीएम योगी तो अखिलेश और जयंत होंगे मीडिया से रूबरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  के पहले चरण राज्य के पश्चिम इलाकों में मतदान होना है और इसके लिए सभी सियासी दल मतदाताओं को साधने की तैयारी कर रहे हैं. लिहाजा इसी कड़ी में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मतदाता संवाद कार्यक्रम मुरादनगर में हिस्सा लेंगे. यहां पर सीएम योगी प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से वार्ता करेंगे और बीजेपी सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की नीतियों को बताएंगे. वहीं एसपी प्रमुख अखिलेश यादव  और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी भी गाजियाबाद में मीडिया के साथ रूबरू होंगे.

दरअसल चुनाव आयोग ने राज्य में 31 जनवरी तक कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनावी रैलियों और सभाओं पर बैन लगाया है. लिहाजा सियासी दल वर्चुअल रैली, जनसंपर्क और डोर टू डोर अभियान के जरिए जनता से मिल रहे हैं. इसके साथ ही सियासी दल मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बात पहुंचा रहे हैं. वहीं आज विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गाजियाबाद में रहेंगे और जनता से संपर्क करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादनगर में मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और सीएम योगी का यह चौथा गाजियाबाद दौरा है. इससे पहले वह साहिबाबाद और गाजियाबाद सदर विधानसभा में संवाद कार्यक्रम कर चुके हैं. सीएम योगी के कार्यक्रम के मुताबिक वह प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से बातचीत करेंगे और बीजेपी सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की नीतियों पर जानकारी देंगे.

अखिलेश और जयंत करेंगे पीसी

फिलहाल चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल भी अपने तरीके से प्रचार में पीछे नहीं है. लिहाजा दोनों ही दलों के अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी आज गाजियाबाद में मीडिया से रूबरू होंगे और पार्टी की नीतियों के बारे में चर्चा करेंगे. चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संयुक्त रूप से जिले में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जबकि इससे पहले दोनों नेता मेरठ में पत्रकारों से मिल चुके हैं.

यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे

यूपी में सात चरणों में मतदान होने हैं और इसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी और 10 मार्च को परिणाम आएंगे. वहीं राज्य में बीजेपी ने अपना दल और निषाद पार्टी से करार किया है. जबकि एसपी ने करीब डेढ़ दर्जन सियासी दलों के साथ चुनाव गठबंधन किया है. पश्चिमी यूपी में एसपी ने आरएलडी के साथ गठबंधन किया है. फिलहाल सभी सियासी दल राज्य में चुनाव को लेकर अपने अपने दावे कर रहे हैं. उनका दावा है कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बन रही है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com