गोरखपुर के पिपराइच में सीएम योगी बोले- माफिया की अवैध कमाई से बुलडोजर भरेंगे खजाना

yogi-7

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  के छठे और सातवें चरण के लिए राज्य में चुनाव प्रचार जारी है और छठे चरण के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार खत्म होगा. वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के पिपराइच में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि बीजपी की डबल इंजन सरकार ने सड़कों का संजाल बिछाकर उ.प्र. के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ता प्रदान की है. वहीं उन्होंने कहा कि आज रैली में बुलडोजर खड़े हैं और इन बुलडोजरों की जरिए माफिया के अवैध निर्माण को गिराया जाएगा और उससे सरकार का खजाना भरा जाएगा.

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने राज्य में सड़कों का जाल बिछाकर राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जब से बीजेपी सरकार आयी है. राज्य का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र के चार प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कारण इस क्षेत्र का विकास हुआ है और लोगों की परेशानियां कम हुई है. सीएम योगी ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार गरीब और वंचित को राशन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और ये बीजेपी की डबल इंजन का संकल्प है.

22 हजार से ज्यादा लोगों को मिला है आवास

उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं और इसका लाभ अब जनता को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोक-कल्याण के रास्ते पर आगे चल रही है और डबल इंजन की सरकार गरीबों के जीवन में समृद्धि लेकर आयी है. सीएम योगी ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में 1,73,977 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत-गोल्डन कार्ड वितरित किए हैं. जबकि 3,17,766 लोगों को ‘इज्जत घर’, और 22,621 लोगों को आवास मिले हैं. इसके साथ ही 3,73,303 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी कई है.

सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है बीजेपी सरकार

सीएम योगी ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार गरीब और वंचित को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है. सरकार ने सिद्धार्थनगर जिले में 60,320 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दी है. इसके साथ ही 15,755 को निराश्रित महिला पेंशन और 11,111 को लोगों को दिव्यांगजन पेंशन दी गई है.

You may have missed