September 22, 2024

अखिलेश यादव के फर्जी वीडियो पर राजा भैया ने घेरा, लिखा- राजनीति में इतनी घृणा अच्छी नहीं

उत्तर प्रदेश  के प्रतापगढ़  जिले में पांचवें चरण के मतदान में हिंसा की घटनाएं सामने आयी थी. वहीं समाजवादी पार्टी ने कुंडा सीट से चुनाव लड़ रहे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट के जरिए शेयर किया था. जिसके बाद अब राजा भैया ने उसे फर्जी करार दिया है. उन्होंने लिखा है कि आदरणीय अखिलेश यादव जी आप एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वरिष्ठ राजनेता भी और जो वीडियो आपने शेयर किया है वह 2019 के चुनाव का हरियाणा का है. लेकिन आप इसे कुंडा का बता कर चुनाव निरस्त करने की माँग कर रहे हैं, राजनीति में इतनी घृणा भी अच्छी नहीं होती. गौरतलब है कि कुंडा सीट से चुनाव लड़ रहे राजा भैया और गुलशन यादव के खिलाफ कल ही रिपोर्ट दर्ज हुई है.

राजभैया का दावा है कि एसपी प्रमुख ने जो वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, वह फर्जी है और उस वीडियो का प्रतापगढ़ से कुछ लेना देना नहीं है. क्योंकि ये वीडियो 2019 के चुनावों का हरियाणा का है. जिसे अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल से जारी किया है और चुनाव आयोग से चुनाव रद्द कराने की मांग की है. अब वहीं राजा भैया ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए लिखा है. “आदरणीय @yadavakhileshजी, आप एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वरिष्ठ राजनेता भी, उक्त वीडियो 2019 के चुनाव का हरियाणा का है जिसे आप कुण्डा का बताकर चुनाव निरस्त करने की माँग कर रहे हैं, राजनीति में इतनी घृणा भी अच्छी नहीं होती।”

राजभैया पर कल हुई थी एफआईआर

राजभैया पर कल ही एससी-एसटी एक्ट के साथ कई धाराओं में एफआईआर हुई है. आरोप है कि राजाभैया ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज

राजभैया के साथ ही कल समाजवादी पार्टी के कुंडा से प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. गुलशन यादव के खिलाफ घर में घुसकर मारने और धार्मिक ग्रंथ रामायण को फाड़ने और उसे घर से बाहर फेंकने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है. गौरतलब है कि प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर राजभैया और गुलशन यादव चुनाव लड़ रहे हैं. गुलशन यादव कभी राजभैया के करीबी हुआ करते थे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com