बढ़ी राजा भैया की मुश्किलें! कुंडा में SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज; गुलशन यादव के खिलाफ भी केस दर्ज
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मुश्किलें बढ़ गई है. उनके खिलाफ प्रतापगढ़ जिले में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट की पिटाई करने के मामले में राजभैया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यही नहीं राजभैया के साथ ही 17 अन्य लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने राजभैया के खिलाफ ईपीसी और एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं कुंडा से राजाभैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक रायपुर जुगराज गढ़ निवासी राकेश पासी की शिकायत पर कुंडा प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. राजाभैया के साथ ही सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस मामले में राकेश ने बूथ पर जबरन कार में बैठाने, पिटाई करने, जातिसूचक गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. गौरतलब है कि कल ही समाजवादी पार्टी ने राजा भैया और उनके समर्थकों पर बूथ कैप्चरिंग और धांधली का आरोप लगाया था.
गुलशन यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज
वहीं प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट पर साहिबापुर पहाड़पुर बनोही निवासी विजय प्रताप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव व 35 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विजय का आरोप है कि वह अपने घर में पूजा कर रहे थे, तभी गुलशन यादव अपने साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने उसके साथ मारपीट की. विजय का आरोप है कि गुलशन यादव ने वहां पर धार्मिक पुस्तकों को भी फेंका और जान से मारने की धमकी दी.
कुंडा में मतदान के दौरान हुआ हंगामा
विधानसभा चुनाव के दौरान कुंडा क्षेत्र में हंगामे की आशंका थी. हालांकि पुलिस का कहना था कि वहां पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है. मतदान के दौरान मारपीट, तोड़फोड़ और पथराव की खबरें आती रही और इसके कारण करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा. उधर रविवार सुबह करीब 10 बजे मतदान के दौरान कुंडा विधानसभा क्षेत्र में दो पक्ष में मारपीट हुई जिसमें एसपी प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप लगा. आरोप है कि एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव ने पूर्व प्रधान राकेश पटेल और गोपाल केसरवानी की पिटाई कर दी.