अखिलेश यादव की बढेगी मुश्किलें! लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई FIR, जानिए वजह

AKHILESH YADAV

उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और समाजवादी पार्टी के बीच तकरार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अब बीजेपी प्रवक्ता ने अखिलेश यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ ये शिकायत लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में दर्ज कराई गई है.

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के ओर से अखिलेश यादव और नरेश उत्तम पटेल के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के मामले में सात जनवरी को सुनवाई होगी. बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी शिकायत में सपा मीडिया सेल पर उनके परिवार के सदस्यों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. जिसमें उन्होंने सपा के एक दिसंबर को किए गए एक ट्विटर का जिक्र किया है.

क्या है दावा?

राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा के ट्विटर हैंडल से एक दिसंबर से लगातार उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बातें की जा रही हैं. त्रिपाठी ने खुद को सपा का आधिकारिक मीडिया सेल का दावा करने वाले के ट्वीटर हैंडल का स्क्रीनशॉट संलग्न किया. जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के संदर्भ में आपत्तिजनक बातें कही गईं थीं.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ट्विटर हैंडल अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता रहा, जिससे मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब हुई. पूछने पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें घटनाक्रम की जानकारी नहीं है. बता दें कि सपा के ट्विटर हैंडल से बीजेपी प्रवक्ता और कुछ नेताओं पर निशाना साधा जा रहा था. वहीं बीजेपी प्रवक्ता के ओर से भी लगातार बयानबाजी जारी थी.

बता दें कि दोनों ओर से यूपी में उपचुनाव के दौरान बयानबाजी शुरू हुई थी. हालांकि उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद दोनों ओर से बयानबाजी और तेज होती गई है.