September 22, 2024

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंजतार खत्म, जानिए कब आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को लेकर एक खबर सामने आई है. जब से एग्जाम हुए हैं, छात्र इस बाबत नए अपडेट की तलाश में रहते हैं कि परीक्षा के रिजल्ट कब तक जारी होंगे. वहीं अब बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का तारीख का ऐलान कर दिया गया है.

कब आएगा रिजल्ट

बीते काफी दिनों से जारी यूपी बोर्ड की कॉपी जांचने का काम अब पूरा हो चुका है. वहीं अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट 9 जून को आएगा. रिजल्ट 9 जून को दोपहर करीब 12:30 जारी किया जाएगा.

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित होने में अब थोड़ा ही समय बचा है. बता दें यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 51,92,689 कैंडिडेट्स ने इनरोल कराया था. इनमें से कुल 47,75,749 छात्रों ने ही परीक्षा दी. इन सभी को अब रिजल्ट्स की प्रतीक्षा है.

इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in और upsmp.edu.in वेबसाइट्स पर जाना होगा. उसके अलावा एबीपी न्यूज के बेवसइट up10.abplive.com और up12.abplive.com पर भी देख सकते हैं. दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी है कि ज्यादा ट्रैफिक होने से अक्सर वेबसाइट धीमी पड़ जाती है. अगर ट्रैफिक दो वेबसाइट्स पर बंटा रहेगा तो समस्या कम हो सकती है.

इस बार यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में कई पेपरों में बहुत से प्रश्न सिलेबस के बाहर से आ गए थे. बोर्ड ने इनके लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं कि ऐसे प्रश्नों के लिए छात्रों को पूरे अंक दिए जाएं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com