September 24, 2024

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने में लग सकता है समय, जानिए- क्या है वजह

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होने के बाद से ही कैंडिडेट्स को नतीजों का इंतजार है. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि अभी कैंडिडेट्स को रिजल्ट के लिए और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर होने में कुछ और समय लग सकता है. इसके पीछे वजह है यूपी बोर्ड 12वीं के छूटे हुए प्रैक्टिकल. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं आज यानी 17 मई से 20 मई 2022 के मध्य आयोजित करायी जा रही हैं.

प्रैक्टिकल परीक्षाओं के कारण हो रही रिजल्ट में देर –

जो कैंडिडेट्स किसी वजह से पहले 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम (UP Board Class 12th Practical Exams 2022) नहीं दे पाए वे अब इस समय अपनी परीक्षाएं पूरी कर रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार करीब 1.5 लाख छात्र इन छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षाओं में बैठ रहे हैं. इस वजह से रिजल्ट आने में देर हो सकती है.

कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है पूरा –

कब तक जारी होंगे नतीजे –

बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में कोई साफ घोषणा नहीं की है पर मौजूदा माहौल को देखते हुए और पिछले ट्रेंड्स का अंदाजा लगाते हुए या कहा जा रहा है कि नतीजे जून महीने की शुरुआत में घोषित हो सकते हैं. पहले रिजल्ट मई महीने के अंत तक आने की उम्मीद थी. अब प्रैक्टिकल परीक्षाएं होने के बाद उनके मूल्यांकन और अंकन के बाद ही नतीजे आएंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com