September 22, 2024

रामपुर उपचुनाव: क्या रामपुर में आसान होगी सपा की राह? बीजेपी के खिलाफ इस नेता का मिला समर्थन

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ने ही जोर शोर से प्रचार अभियान तेज कर दिया है. रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम रजा के लिए आजम खान खुद प्रचार कर रहे हैं. लेकिन अब उन्हें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का साथ मिल गया है.

रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में प्रचार करने के लिए भीम आर्मी चीफ बुधवार को पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आसिम रजा के लिए समर्थन मांगा. वहीं दूसरी ओर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. हालांकि पहले ही चंद्रशेखर आजाद ने सपा गठबंधन को समर्थन देने का एलान कर दिया था. उसके बाद उन्होंने खतौली में आरएलडी प्रत्याशी के समर्थन में वोट भी मांगा था.

उपचुनाव में अच्छा है माहौल

दरअसल, चंद्रशेखर आजाद दो दिवसीय दौरे पर रामपुर उपचुनाव में प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं. प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान भीम आर्मी चीफ ने कहा, “खतौली, रामपुर, मैनपुरी में माहौल अच्छा है. आज लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है और जहां भी अन्याय होगा वहां चंद्रशेखर आजाद और भीम आर्मी खड़ी रहती है.”

चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान को हुई सजा के बाद हो रहे उपचुनाव पर कहा, “जब सत्ता अहंकारी और तानाशाह हो जाए तो किसी भी निर्दोष को सजा हो सकती है. मैंने तो खुद 16 महीने जेल काटी है. इसी सरकार ने मेरे ऊपर रासुका लगाई. यह दमनकारी सरकार है, लोकतंत्र की हत्यारी, लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करने वाली सरकार है. जो लोग अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उन्हें तमाम तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.”

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद को दलितों का नेता माना जाता है. इस उपचुनाव में बीएसपी के नहीं होने से दलितों के वोट को भीम आर्मी चीफ सपा के पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर दलितों का वोट सपा के पाले में आता है तो रामपुर में आसिम रजा की रार आसान होगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com