September 22, 2024

शिवपाल सिंह यादव से पूछकर बनाया गया डिंपल यादव को मैनपुरी से उम्मीदवार, चाचा बोले- ‘घर की बहू के साथ हूं’

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव से पहले पूरा यादव कुनबा एक साथ दिख रहा है. मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. जबकि रविवार तक प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया था. लेकिन अब सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि शिवपाल से पूछकर डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.

राम गोपाल यादव ने कहा है, “शिवपाल सिंह यादव से पूछकर डिंपल यादव उम्मीदवार बनी हैं. शिवपाल यादव परिवार के साथ हैं. शिवपाल यादव ने कहा है कि मैं घर की बहू के साथ खड़ा हूं. अखिलेश यादव ने भी शिवपाल सिंह यादव से बात की है. ओवर कांफिडेंस से हमलोग आजमगढ़ चुनाव हारे थे. अब नहीं हारेंगे. रामपुर में पुलिस ने जोर ज्यादती की थी लेकिन यहां नहीं कर पाएगी. पुलिस भी मैनपुरी में हमारे साथ है.”

परिवार से साथ हैं शिवपाल यादव

चाचा राम गोपाल यादव ने कहा, “2019 में हराने के लिए शिवपाल यादव मेरे बेटे के खिलाफ फिरोजाबाद से लड़े थे. इस बार परिवार के साथ हैं. डिंपल यादव नेताजी से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीतेंगी. मुलायम सिंह के चुनाव में जो लोग साथ नहीं थे, अब वो भी डिंपल यादव के साथ हैं. अति आत्मविश्वास और पुलिस की जोर जबरदस्ती से आजमगढ़ और रामपुर हारे थे.”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com