September 22, 2024

चाचा राम गोपाल यादव से मिलने सैफई पहुंचे अखिलेश, मैनपुरी उपचुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा एलान

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज गई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी, इसकी चर्चा अभी भी जारी है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव चाचा राम गोपाल यादव से चर्चा करने सैफई पहुंच गए हैं. हालांकि सूत्रों की माने तो इस सीट पर सपा ने अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लिया है.

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को सपा अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है. इस सीट उम्मीदवार की चर्चा के लिए राम गोपाल यादव से मिलने सपा प्रमुख सैफई पहुंच चुके हैं. वहीं दोनों के बीच सैफई में राम गोपाल यादव की कोठी पर मुलाकात हो रही है. अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव भी राम गोपाल यादव के यहां पहुंचे हैं.

इनका नाम सबसे आगे

पार्टी सूत्रों की माने तो तेज प्रताप सिंह यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि अभी तक पार्टी के ओर से इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि उम्मीदवार के रूप में उनका नाम सबसे आगे है. वहीं राम गोपाल यादव से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव लखनऊ के लिए रवाना होंगे. लखनऊ में ही मंगलवार को उम्मीदवार के नाम का एलान होने की संभावना जताई जा रही है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com