ये हनुमान जी नहीं टीपू सुल्तान की पूजा करते हैं : सीएम योगी
हुबली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के बाद बीजेपी की नजर अब कर्नाटक पर है। दोनों राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी की पूरी तैयारी कर्नाटक फतह करने की है। गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां एक परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लिया। वहीं हुबली में रैली को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया।
कर्नाटक सरकार की तरफ से पिछले दिनों टीपू सुल्तान की जयंती मनाए जाने के मुद्दे को एक बार फिर उछालते हुए योगी ने कहा, ‘ये हनुमान की पूजा नहीं करते, टीपू सुल्तान की पूजा करते हैं। यही मानसिकता का अंतर है।’
योगी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। आने वाले चुनाव में कर्नाटक के लोग भी कांग्रेस को खारिज कर देंगे। इसके बाद कोई टीपू सुल्तान की पूजा करने वाला नहीं बचेगा।
इस दौरान योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। योगी ने कहा, ‘कांग्रेस को विरासत में जो माफियाराज मिला है, राहुल गांधी उसे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं।’ बता दें कि गुजरात और हिमाचल के बाद अब बीजेपी का फोकस कर्नाटक पर है। कांग्रेस मुक्त भारत के अभियान में बीजेपी के लिए यह सबसे अहम पड़ाव है। यही वजह है कि यहां पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ फायर ब्रैंड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी चुनावी समर में कूदाने की पूरी तैयारी है। इसकी रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है। इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक में यह रैली की है।