September 22, 2024

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, नितिन गड़करी और पार्टी के अन्य नेताओं से भी करेंगे बातचीत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे में रविवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से से मुलाकात की. वहीं, योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. जहां पर सीएम योगी के मिशन यूपी के दूसरे दिन की शुरुआत सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगी. हालांकि, सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे. इसके बाद सीएम योगी सुबह सवा 10 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगे. वहीं, दोपहर 12 बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और दोपहर डेढ़ बजे धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे.

दरअसल,  माना जारहा है कि इस दौरान वे सभी नेताओं से सरकार गठन और राज्य के नए मंत्रिमंडल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वहीं, सीएम योगी ने अपने पहले दौरे में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि  ‘‘आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’’

वहीं, माना जाता है कि मुख्यमंत्री के रूप में लगातार अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की तैयारी कर रहे योगी आदित्यनाथ ने पार्टी नेतृत्व के साथ वार्ता के दौरान सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की. वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों की हार के बाद योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि आदित्यनाथ के दो दिन तक राष्ट्रीय राजधानी में ठहरने की संभावना है.

विधानसभा चुनाव में BJP को मिली शानदार जीत

बता दें कि यूपी समेत 4 राज्यों में बीजेपी ने अपनी जीत सुनिश्चित हैं. वहीं, प्रदेश की  403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी दलों ने 18 सीट जीती हैं. हालांकि, इस दौरान राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ आदित्यनाथ का कद राजनीति में तेजी से बढ़ा है, चूंकि, प्रदेश में बीजेपी के दुबारा जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com