September 22, 2024

अखिलेश यादव को चुनाव आयोग से बड़ी राहत, कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में चेतावनी देकर छोड़ा

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव  की समाजवादी पार्टी को केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ी राहत दी है. चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को उसकी सभा में कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में चेतावनी देकर छोड़ दिया है. मतलब चुनाव आयोग ने इसे पहली गलती मानकर पार्टी पर कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है. इस बार कोई कड़ी कार्यवाही न करते हुए चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि यह पार्टी का पहला उल्लंघन था. ऐसे में पार्टी भविष्य में और ज्यादा सावधान रहे और चुनाव के दौरान सभी मौजूदा मानदंडों और दिशानिर्देशों का पालन करे. शनिवार को चुनाव आयोग ने सपा को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था.

क्या था मामला?

शुक्रवार 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी ने राजधानी लखनऊ में वर्चुअल रैली के नाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के कई विधायकों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिससे कोविड प्रोटोकॉल और चुनाव आयोग के फैसले का उल्लंघन माना गया. अगले ही दिन पुलिस ने रैली में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी.

अब अखिलेश भी मैदान में

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट की घोषणा पिछले दिनों की थी. वहीं सीएम योगी के गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा होने के बाद लगातार चर्चा हो रही थी कि क्या समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लडेंगे.

समाजवादी पार्टी प्रमुख और आजमगढ़ (यूपी) से सांसद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लड़ेंगे. गौरतलब है की सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जहां तक सीट का सवाल है तो अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश यादव आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.

अखिलेश यादव आजमगढ़ से हैं सांसद

बता दें कि अखिलेश यादव वर्तमान में आजमगढ़ सीट से सासंद हैं. वह साल 2000 में पहली बार कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे और लोकसभा पहुंचे थे. इससे बाद 2004 और 2009 के आम चुनावों में भी उन्होंने कन्नौज से जीत हासिल की थी और लोकभा पहुंच गए थे. साल 2012 में अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने थे. जिसके बाद उन्हें कन्नौज लोकसभा सीट से इस्तीफा देना पड़ा था.इसके बाद वह विधानसभा के सदस्य बने थे. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होना है. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक यूपी में 7 चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे. कोविड नियमों का पालन करते हुए इन सभी राज्यों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com