September 22, 2024

UP चुनाव 2022: 6 यात्राओं के जरिए जनता के बीच जाएगी BJP, जानिए क्या है प्लान

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 6 यात्राएं निकालेगी. इस बारे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि बीजेपी के 6 क्षेत्रों से 6 यात्राएं निकाली जाएंगी. इन यात्राओं के जरिए बीजेपी केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की ‘उपलब्धियां’ लेकर जनता के बीच जाएगी.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया है, ”कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से बीजेपी 300+ सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है… भारत माता की जय!”

बताया जा रहा है कि ये यात्राएं क्षेत्रीय स्तर पर 15 दिसंबर के आसपास शुरू हो सकती हैं. इन यात्राओं का समापन लखनऊ में होगा, जहां बड़ी रैली होगी.

यात्राओं को निकालने का फैसला मंगलवार को लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कार्ययोजना बैठक के दौरान किया गया. इस बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com