September 22, 2024

10 दिनों में 7 बार यूपी के दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, रामलला के दर्शन भी करेंगे

गृहमंत्री अमित शाह भी यूपी चुनाव की अहमियत को देखते हुए आने वाले दिनों में अपना पूरा फोकस यहीं रखने वाले हैं. शाह अगले 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश  का दौरा करेंगे. 24 तारीख को उनका यूपी दौरा प्रयागराज से शुरू होगा और उनका यह दौरा 4 जनवरी तक चलेगा. जनवरी के पहले हफ्ते में वे अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे, साथ ही शहर में चुनावी रैलियों और रोड शो में भी शामिल होंगे.

इस दौरे में अमित शाह 21 सभाएं और तीन रोड शो करेंगे. अमित शाह का रोड शो, बरेली, अयोध्या और गोरखपुर में होगा. वह उत्तर प्रदेश के अपने इस दौरे में 140 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे. शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह की एक सभा में सात विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा. इसमें तीन ओबीसी विधानसभा क्षेत्र, दो शहरी क्षेत्र, एक अनुसूचित जाति, जनजाति विधानसभा क्षेत्र और एक मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र होगा. अमित शाह के इस तूफानी दौरे में तीन रोड शो आखिरी 3 दिनों में होगे, जो अयोध्या, गोरखपुर और बरेली में होने हैं. अमित शाह जन विश्वास यात्रा में शामिल होते वक्त ये रोड शो करेंगे.

2017 में भी निभाई थी अहम भूमिका

संसद सत्र के समाप्त होते ही गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ यूपी चुनावों पर फोकस करने वाले हैं. बता दें कि साल 2014 में उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव के तौर पर अमित शाह ने लोकसभा चुनावों में बड़ा उलट फेर किया था. उस वक्त पार्टी ने लोकसभा की 73 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी अध्यक्ष के पद पर रहते हुए भी उन्होंने चुनावों की कमान अपने हाथ में रखी थी. नतीजों ने उत्तर प्रदेश में 35 सालों के चुनावों के इतिहास का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पार्टी ने 2017 के विधानसभा की 325 सीटें जीती थी, 2019 में एक बार फिर अमित शाह ने लोकसभा चुनावों में पार्टी का परचम लहराया था.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा मंगलवार को यूपी के हाथरस पहुंची. इस यात्रा की जनसभा को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रदेश के लिए उपयोगी बताया. जनसभा में अपने भाषण के दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, “योगी जी उन लोगों को अनुपयोगी लग रहे हैं जो अराजकता फैलाना चाहते हैं, जो लोग सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं, दंगे कराना चाहते हैं, जातीय विद्वेष फैलाना चाहते हैं और विकास के विरोधी हैं. साथ ही बहनों का अपमान करने में लगे हैं. ऐसे लोगों को ही योगी अनुपयोगी लग रहे है.” दिनेश शर्मा के मुताबिक बीजेपी इस बार अपना पिछला रिकॉर्ड स्वयं तोड़ेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह साफ किया कि कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कार्य ही इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने यह भी साफ किया कि राम मंदिर उनकी आस्था का मुद्दा था. प्रदेश का विकास उनका प्रमुख मुद्दा है.

‘विकास की राजनीति करती है बीजेपी’

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आगे कहा, “हमारी सरकार ने उद्योग लगाए हैं, जिनमें दो करोड़ों लोगों को रोजगार मिला है. सरकार ने साढ़े चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है. संविदा पर भी तमाम लोगों को नौकरियां दी गई हैं.” शर्मा ने दावा किया कि हमारी पार्टी विकास की राजनीति करती है, जबकि विरोधी सांप्रदायिकता की राजनीति कर रहे हैं. सभा मंच पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की मौजूदगी में डिप्टी सीएम ने बिजली के कामों की तारीफ करते हुए कहा, “उनकी सरकार ने गांवों तथा तहसीलों को 18 से 22 घंटे तक बिजली दी है और शहरों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है.”

उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. उन्होंने कहा, “कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की 70 साल पुरानी समस्या को 70 मिनट में हल कर दिया. दिनेश शर्मा ने तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब यूपी और देश बदल रहा है. जनसभा के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनविश्वास यात्रा में जिस प्रकार का जनसमर्थन मिल रहा है उससे लग रहा है कि प्रदेश का चुनाव एकपक्षीय चुनाव हो रहा है. उनका कहना तो यह भी है कि सारे दल मिलकर भी भारतीय जनता पार्टी के सामने चुनाव लड़ लें तब भी उनकी बुरी तरह पराजय होगी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com