September 22, 2024

‘यूपी में भी होगा ‘खेला’, बीजेपी को करेंगे आउट’ बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यूपी विधानसभा चुनाव में लखनऊ में सपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सपा को समर्थन करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी में वोट बंटबारा नहीं होगा. यहां भी वन इज टू वन होगा. यहां वोट नहीं बंटेगा और सपा चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि कई चुनाव लड़ी हैं और जीता है. वह देखकर समझ गयी है कि इस बार सपा ही जीतेगी. अगली बार अखिलेश 300 पार. वे सेंट्रल एजेंसी की मदद से डराने की कोशिश करेंगे, लेकिन जो डरते हैं, वह मरते हैं. अगले चुनाव में घर-घर में एक ही आवाज गूंजेंगी. अखिलेश जिंदाबाद. हम सभी सीनियर पोलिटिशियन मदद करेंगे. यूपी हमारी मां है. यूपी हिंदुस्तान का हृदय है. बंगाल देश का हाथ है, तो यूपी भी देश का हाथ है. यूपी में भी ‘खेला’ होगा और बीजेपी को आउट करना होगा.

ममता बनर्जी ने कहा कि मां-बहन को सम्मान नहीं है. यदि कोई आंदोलन करता है, तो गोली मार कर हत्या कर दी जाती है. यदि अखिलेश की पार्टी की कोई गाड़ी खड़ी होती है, तो केस कर देता है. हमारे राज्य में भी बहुत अत्याचार किया था, फिर भी जनता नहीं सुनी थी और जनता ने वोट किया था.

सभी एकत्रित होकर सपा को दें वोट

ममता बनर्जी ने कहा कि जाट कभी भी सिर नहीं झुकाते हैं. आप कभी सिर नहीं झुकाते हैं. हमारे अल्पसंख्यक भाई हैं. सभी एकत्रित होकर समाजवादी पार्टी को वोट दें. सभी जाति के लोगों हैं. चाहे वे दलित हों, ठाकुर हो, ब्राह्मण है. सभी समाजवादी पार्टी को वोट दें. उन्होंने कहा कि गोवा में हम चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मैं यूपी में आई हूं, क्योंकि यूपी की लड़ाई इज्जत की लड़ाई है. आप दिशा दिखा दें. जीतने के बाद हम फिर आएंगे. लखनऊ का चिकन बहुत पसंद करते हैं.

यूपी से बीजेपी हटेगी, फिर देश से हटेगी बीजेपी

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी ने कहा था कि 200 पार, लेकिन मैं कहती हूं कि अगली बार अखिलेश 300 बार. अगली बार किसान और मजदूर का सरकार. इसके बाद देश का सरकार. आप यूपी से बीजेपी को हटा दें, हम देश से बीजेपी को हटा देंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com