आज योगी के गढ़ गोरखपुर में 2 जनसभाएं करेंगे अखिलेश यादव, माल्हनपार और ब्रह्मपुर में गरजेंगे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक मार्च यानी आज गोरखपुर आएंगे और दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा खजनी विस क्षेत्र के माल्हनपार में अज्ब्की दूसरी चौरीचौरा विस क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक में होगी. समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी राजू ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक मार्च को दोपहर बाद एक बजे खजनी विस क्षेत्र के माल्हनपार में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर बाद दो बजे चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र स्थित ब्रह्मपुर ब्लॉक में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से गुजारिश की है कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभाओं को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दें.
मुलायम सिंह यादव 3 मार्च को जौनपुर में
बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने इन पांच चरणों में केवल एक जनसभा की है. उन्होंने अभी तक केवल अपने बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए मैनपुरी की करहल सीट पर वोट मांगा है. अब वह जौनपुर की मल्हनी में जनसभा करने आ रहे हैं. यहां अंतिम चरण में सात मार्च को वोटिंग है. इससे पहले 3 मार्च मुलायम की यहां जनसभा होगी. मल्हनी से सपा के कद्दावर नेता और मुलायम सिंह के करीबी स्वर्गीय पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव को मैदान में उतारा गया है.
जौनपुर के एक तरफ अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ है और दूसरी तरफ पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी. यहां पर रैली से तीनों जिलों की करीब दो दर्जन सीटों पर प्रभाव की उम्मीद है. पीएम मोदी भी तीन मार्च को ही जौनपुर में रैली करने जा रहे हैं. मोदी की रैली जफराबाद के जीआईजी मैदान में होगी. ऐसे में दोनों रैली में उमड़ने वाली भीड़ की तुलना भी होने की पूरी संभावना है. मुलायम की रैली मल्हनी के कोलाहलगंज बाजार में होगी. यह रैली छठे चरण के लिए 57 सीटों पर होने जा रहे मतदान से ठीक पहले हो रही है. मल्हनी सीट पर पारसनाथ यादव का लंबे समय से कब्जा रहा है. 2020 में पारसनाथ यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनके बेटे लकी यादव को सपा ने प्रत्याशी बनाया था. प्रदेश में एक साथ हुए सात उपचुनावों में सपा को केवल इसी सीट पर सफलता मिली थी. लकी ने बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह को हराकर अपने पिता की विरासत को बरकरार रखा था.
आज थम जाएगा चुनाव प्रचार
विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए मंगलवार की शाम प्रचार थम जाएगा. छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है. छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया में मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कटेहरी, टांडा, आलापुर (सु), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (सु), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सु), बांसी, इटवा, डुमरियागंज में मतदान होगा.
इसके अलावा हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सु), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (सु), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (सु), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (सु), चौरी-चौरा, बांसगांव (सु), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सु), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (सु), बरहज, बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया में मतदान होगा.