September 22, 2024

किसान आंदोलन की ‘हवा’ फुस्स, सिर्फ 4 जिलों में दिखा असर,- बीजेपी ने जाटलैंड में जीतीं 46 सीटें

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सत्ता में लौटी है और प्रचंड बहुमत हासिल किया, लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले उसकी सीटें कम हुई हैं. कहा जा रहा था कि इस बार किसान आंदोलन बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगा, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. किसान आंदोलन केवल 4 जिलों तक ही सीमित रहा है, जिसमें मुजफ्फर नगर, शामली, मेरठ और बागपत शामिल हैं. पहले चरण में 11 जिले में 58 सीटों के लिए वोटिंग करवाई गई थी, जिसमें से बीजेपी ने 46 सीटें जीतीं और समाजवादी पार्टी को सात सीटें मिलीं. इनमें अधिकतर जिले जाटलैंड के तौर पर जाने जाते हैं. यहां बीजेपी को केवल सात सीटों का नुकसान हुआ है और सपा को 9 सीटों पर फायदा पहुंचा है.

बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा चिंता पांचवें चरण की सीटों पर आए नतीजों से खड़ी हो सकती है. इस चरण में 11 जिलों में 59 सीटों पर वोटिंग करवाई गई थी. अवध क्षेत्र यानि राम मंदिर का मुद्दा यहां हमेशा से बड़ा रह है, इसके बावजूद भी बीजेपी को तगड़ा संघर्ष करना पड़ा है और पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 13 सीटों का नुकसान हुआ है. बीजेपी ने 38 सीटों पर विजय हासिल की, जबकि सपा ने 19 सीटों को जीता. उसे 14 सीटों का फायदा पहुंचा है.

बनारस की सभी सीटों पर बीजेपी ने जमाया कब्जा

इसके बाद काशी के गढ़ में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर रही है. सातवें चरण के चुनाव में 9 जिलों पर वोटिंग हुई थी, जिसमें बीजेपी को 27 सीटें मिली हैं और सपा को भी 27 ही मिली हैं, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस क्षेत्र में बीजेपी को नौ सीटों का नुकसान हुआ है, जबकि सपा को 16 सीटों का फायदा हुआ है. सपा के लिए छोटे-छोटे दलों से गठबंधन करना पॉजिटव रहा है, जिसके चलते उसे यहां बढ़त मिली. उसने आजमगढ़ और गाजीपुर की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की. वही बीजेपी ने बनारस के किले में सपा को घुसने तक की इजाजत नहीं दी और सभी 8 सीटों पर जीत हासिल की.

यूपी में बीजेपी को मिला 41.3 फीसदी वोट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटे हैं, जिसमें से बीजेपी गठबंधन को 274 सीटें मिली हैं, जबकि सपा गठबंधन को 124, बीएसपी 1, कांग्रेस 2 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं. इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीट जीती थीं. बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की उपलब्धि की सराहना की. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी का वोट शेयर 41.3 फीसदी है, जबकि एसपी का 32 फीसदी है. बसपा का वोट शेयर 12.9 फीसदी और रालोद का 2.93 फीसदी है. कांग्रेस का वोट शेयर 2.37 प्रतिशत है, जबकि AAP और AIMIM का वोट शेयर 0.5 प्रतिशत से भी कम रहा है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com