September 22, 2024

राजधानी लखनऊ की सीटों को लेकर बीजेपी में फंसा पेंच, स्वाति सिंह और रीता बहुगुणा को लग सकता है झटका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सीटों पर चौथे चरण में चुनाव होने हैं और अभी तक बीजेपी सीटों को लेकर कोई फैसला नहीं कर सकी है. जबकि चौथे चरण के लिए 3 फरवरी तक ही नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है. वहीं कांग्रेस और बसपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. लेकिन बीजेपी ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं. क्योंकि एक सीट के लिए कई दावेदार हैं. वहीं लखनऊ की कैंट सीट और सरोजनीनगर सीट को लेकर पार्टी में दावेदारों की लंबी कतार है. लिहाजा पार्टी किसी भी विवाद से बचने के लिए अपने पत्ते नहीं खोल रही है.

गौरतलब है कि लखनऊ की 9 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं बीजेपी राजधानी लखनऊ में सियासी वर्चस्व बनाए रखना चाहती है. लिहाजा वह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं कर रही है. क्योंकि पार्टी को लग रहा है कि राजधानी की सीटों पर अगर किसी का नाम काटा जाता है तो वह बागी हो सकता है. वहीं राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर सीट पर योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कट सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर बीजेपी ने इस पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पति और पत्नी के बीच विवाद के बाद पार्टी स्वाति सिंह को टिकट देने के पक्ष में नहीं है. वहीं ये भी चर्चा है कि बीजेपी इस सीट से पूर्व आईपीएस उम्मीदवार बना सकती है.

सरोजनीनगर सीट से राजेश्वर सिंह हो सकते हैं बीजेपी के प्रत्याशी

चर्चा है कि सरोजनीनगर सीट के लिए स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह ने टिकट का दावा किया है और पार्टी इस सीट पर राजेश्वर सिंह को मैदान में उतार सकती है. केन्द्र सरकार ने उन्हें वीआरएस दिया है और वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि ये भी चर्चा है कि उन्हें पार्टी सुल्तानपुर से टिकट दे सकती है. वहीं ये भी चर्चा है पार्टी मुकेश शर्मा को लखनऊ कैंट सीट के लिए उम्मीदवार बना सकती है.

लखनऊ पूर्व से बृजेश पाठक को मिल सकता है टिकट

ये भी चर्चा है कि लखनऊ पूर्व सीट पर कानून मंत्री बृजेश पाठक को दिया जा सकता है. लखनऊ पूर्व की सीट सबसे सुरक्षित सीटों में मानी जाती है. वहीं लखनऊ उत्तर सीट पर गोपाल टंडन, लखनऊ पश्चिम सीट पर अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ सेंटर सीट पर योगेश शुक्ला को टिकट दिया जा सकता है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com