बलिया में बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर के काफिले पर हमला, एसपी प्रत्याशी पर लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप

daya1

उत्तर प्रदेश विधानसभा  के छठे चरण के मतदान के बीच बलिया में बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह पर हमले की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि दुबहर थाना क्षेत्र के आखर में पाक करीब साढ़े बारह बजे बलिया जिले की नगर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी और प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला कर दिया गया. इस हमले में उनके साथ चल रहे बीजेपी नेता टुनजी पाठक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी पर ये हमला किया गया और जब बीजेपी समर्थक अलर्ट हुए तो हमलावर फरार हो गए. वहीं उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने वाहन को कब्जे में ले लिया है. इस दौरान लखनऊ में रजिस्टर्ड एक वाहन और उसके ड्राइवर को पकड़ा गया है और बताया जा रहा है कि जब्त वाहन शहर विधानसभा से एसपी के टिकट पर चुनाव लड़े नारद राय के काफिले का है और लखनऊ में पंजीकृत है. इस मामले में दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि जिस तरह से कृष्णानंद राय की हत्या की गई थी. इसी तरह मुझे मारने की साजिश रची गई है.

बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाया है कि एसपी प्रत्याशी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के साथ संबंध हैं और हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास वाई श्रेणी की सुरक्षा है और निजी सुरक्षा गार्ड भी हैं. इसके कारण हमला नाकाम हो गया है. उनका कहना है कि इस साजिश के पीछे मुख्तार अंसारी का भी हाथ हो सकता है.

पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी पर हमला करने वालों का वाहन पुलिस के कब्जे में हैं और उसके चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

You may have missed