September 22, 2024

आरपीएन सिंह हो सकते हैं बीजेपी में शामिल! उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  के तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है और राज्य में कांग्रेस  को लगातार झटके लग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी कांग्रेस के बड़े नेता आरपीएन सिंह आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. मीडिया में इसकी चर्चा ैह कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वह कल ही कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल थे. बताया जा रहा है कि बीजेपी आरपीएन सिंह को कुशीनगर से प्रत्याशी बना सकती है. वहीं अगर आरपीएन सिंह बीजेपी में जाते हैं तो ये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए बड़ा झटका होगा.

मीडिया रिपोर्ट के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो चुकी है और आरपीएन राज्य में हो रहे चुनाव में अभी सक्रिय नहीं हैं. राज्य में चर्चा है कि बीजेपी आरपीएन सिंह को हाल ही में एसपी में शामिल होने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतार सकती है.

जानिए कौन हैं आरपीएन सिंह

आरपीएन सिंह को यूपी के पडरौना का राजा साहब भी कहा जाता है और ये इलाका राज्य के कुशीनगर जिले के अंतर्गत आता है. वहीं आरपीएन सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कुशीनगर से लड़े थे. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वह केन्द्र में मंत्री भी रहु चुके हैं. आरपीएन के पिता कुंवर सीपीएन सिंह कुशीनगर से सांसद रह चुके हैं और वह 1980 में इंदिरा गांधी मंत्रिमंडल में रक्षा राज्य मंत्री भी थे. वहीं लोकसभा चुनाव जीतने से पहले आरपीएन सिंह यूपी विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.

कई नेता छोड़ चुके हैं कांग्रेस का हाथ

पिछले दिनों की कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर अन्य सियासी दलों में शामिल हो गए हैं. राज्य में कांग्रेस के सात विधायकों में से तीन विधायक अब तक बीजेपी के पाले में जा चुके हैं जबकि एक विधायक ने समाजवादी पार्टी का हाथ थामा है. वहीं चर्चा है कि आने वाले दिनों कांग्रेस के अन्य कई नेता पार्टी को छोड़कर दूसरे दलों में जा सकते हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com