यूपी:पूर्व विधायक राज्य सरकार के लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे
लखनऊ। यूपी में पूर्व विधायक राज्य सरकार के लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। राज्य सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आदेश में साफ कहा गया है कि अब कोई भी पूर्व विधायक मंत्री एमएलसी अपने लेटर पैड पर यूपी सरकार के लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि राज्य में सरकारी प्रतीक का दुरुपयोग होने से पहले रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक पूर्व सीएम भी अब यूपी सरकार के सरकारी लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।