यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदलःIPS और PCS अफसरों के बंपर तबादले, देखें लिस्ट…
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी सरकार ने सोमवार को 4 IPS और 6 PCS अफसरों के तबादले किये है। इन अफसरों का ट्रांसफर कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्नाव जिले में तैनात IPS अधिकारी अजय पाल शर्मा को लखनऊ स्थित यूपी 112 में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है। इसी के साथ यूपी पुलिस के प्रशिक्षण मुख्यालय में बतौर एसपी तैनात कैलाश सिंह को आगरा जिले के अभिसूचना में पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) के रूप में तैनात किया गया है।
यूपी डायल 112 में बतौर एसपी तैनात बृजेश सिंह को लखनऊ में ही अभिसूचना में पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) के पद पर तैनाती दी गई है। अभिसूचना लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) के पद पर बने नागेश्वर सिंह को उन्नाव जिले के पीटीएस में पुलिस अधीक्षक यानी एसपी के पद पर तैनात किया गया है।
PCS अफसरों का भी हुआ ट्रांसफर
इसी कड़ी में यूपी के कई पीसीएस अफसरों के भी बंपर तबादले किये गये हैं। PCS आजाद भगत सिंह 2012 GM संपूर्णानगर चीनी मिल लखीमपुर से ADM FR आजमगढ़ बनाए गए. PCS ललित सिंह SDM कासगज से GM संपूर्णानगर चीनी मिल लखीमपुर बनाए गए. PCS राम सिंह गौतम सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण का तबादला किया गया है. PCS राम सिंह गौतम संयुक्त प्रबंधन निदेशक UP सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड लखनऊ हुआ है.
यूपी में 9 PPS अफसर जल्द बनेंगे IPS
1992 के 9 पीपीएस अफसर जल्द IPS बनेंगे। 9 पीपीएस अफसरों के प्रमोशन को लेकर डीजीपी मुख्यालय ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के बाद पीपीएस अफसरों के प्रमोशन का निर्णय लिया गया है।