यूपी में बड़ा फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर बदले
यूपी में योगी सरकार ने अधिकारियों के लेवल पर बड़ा फेरबदल किया है। यहां 7 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं और एस बी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, बीपी जोगदंड को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इस ट्रांसफर के दौरान IPS अधिकारी डीके ठाकुर और विजय कुमार मीना को वेटिंग में डाला गया है।
यूपी में 17 जुलाई के आस-पास भी 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इस दौरान कई जिलों के पीएसी कमांडेंट (PAC Commandant) का भी तबादला किया गया था। सीतापुर पीटीसी के एसपी (PTC SP) शफीक अहमद (Shafiq Ahmed) को वेटिंग में डाला गया था। इस दौरान एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को दी गई थी और भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का प्रभार दिया गया था।
जुलाई की शुरुआत में ही 21 आईपीएस के हुए थे ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश सरकार ने जुलाई की शुरुआत में ही 21 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। यहां बड़े पैमाने पर जिलों के पुलिस कप्तानों के तबादले किए गए थे। जिन जिलों के एसपी बदले गए थे, उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या और प्रयागराज जैसे शहर शामिल थे। इसके अलावा गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में भी नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई थी।
अयोध्या के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को इसी पद पर प्रयागराज में तैनात किया गया था। प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया था। कासगंज के एसपी रोहन पी कनय को एसपी गाजीपुर बनाया गया था। कन्नौज के एसपी प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या बनाया गया था। पीएसी गाजियाबाद के सेनानायक राजेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी कन्नौज, गाजीपुर के एसपी रामबदन सिंह को पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर को एसपी गोंडा, गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा को एसएसपी सहारनपुर के पद पर तैनाती दी गई थी।