September 22, 2024

300 समर्थक दिखाने पर ही कांग्रेस देगी टिकट, जानें- और किन शर्तों पर मिलेगी उम्मीदवारी

उत्तर प्रदेश में चुनाव का दौर जारी है. विधान परिषद चुनाव के साथ-साथ स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां भी जारी हैं और पार्टियां अपनी रणनीति और उम्मीदवारों के चयन पर काम कर रही हैं. उधर, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी इन तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस का टिकट उन्हीं नेताओं को मिल सकता है जो 300 समर्थकों की सूची पार्टी को सौंपेंगे.

इस शर्त पर ही मिलेगा टिकट

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस जीत सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर के केवल उन नेताओं को ही टिकट देगी जो कम से कम 300 लोगों का समर्थन दिखाएंगे. इसके साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के अलावा राजनीतिक व गैर-राजनीतिक लोगों का भी विवरण देना होगा. इन मानकों पर खरा उतरने के बाद ही टिकट बांटा जाएगा. कांग्रेस ने इसके लिए 16 पन्नों का फॉर्म तैयार किया है.

बीजेपी ने भी कस ली है कमर

माना जा रहा है कि यूपी में नवंबर-दिसबर में स्थानीय निकाय के चुनाव कराए जाएंगे. इसके पहले 56 जिलों के 151 निकायों का परिसीमन कराया जा रहा है. परिसीमन के अंतर्गत नए वार्ड बनाए जाएंगे और साथ ही निकायों की सीमा का भी विस्तार किया जाएगा. चुनाव लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी ने भी कमर कस ली है. बीजेपी खासकर कमजोर वार्ड पर काम कर रही है और अपने कार्यकर्ताओं को उन पर काम करने को कहा गया है. बीजेपी का ध्यान इसके अलावा परिसीमन के बाद होने वाले बदलावों पर भी है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com