September 22, 2024

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022: कल नामांकन करेंगे सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव भी रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इस चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य  को अपना उम्मीदवार बनाया है. बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. लखनऊ में उनके नामांकन के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे.

ट्वीट कर दी जानाकरी

सपा गठबंधन से विधान परिषद उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को करेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी ट्वीट कर साझा की. उन्होंने लिखा, “समाजवादी पार्टी के विधान परिषद, सदस्य के प्रत्याशी हेतु नामांकन आज के बजाय कल करेंगे. 8 जून को 12:30 बजे दोपहर में विधानमंडल भवन में नामांकन किया जायेगा. जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी नामांकन में मौजूद रहेंगे.”

9 जून तक होगा नामांकन

हालांकि अभी तक पार्टी ने अपने 4 उम्मीदवारों में से केवल एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि बुधवार तक पार्टी सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. वहीं बुधवार तक बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

बता दें कि राज्य की 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन सीटों के लिए 9 जून तक नामांकन होगा. माना जा रहा है कि 13 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी और 4 सीटों पर सपा की जीत तय है. जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उन सभी सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म होगा.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com