यूपी में नए बने MLC को सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा?
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मनोनीत कोटे की खाली छह सीटों पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर और प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र के पुत्र साकेत मिश्र समेत छह प्रमुख लोगों को मनोनीत किया गया है. उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव चंद्रशेखर ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. नए मनोनीत सदस्यों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम योगी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य मनोनीत होने पर श्री रजनीकांत महेश्वरी जी, श्री साकेत मिश्रा जी, श्री लाल जी निर्मल जी, श्री तारिक मंसूर जी, श्री राम सूरत राजभर जी एवं श्री हंसराज विश्वकर्मा जी को हार्दिक बधाई व आप सभी के सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं.”
उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य मनोनीत होने पर श्री रजनीकांत महेश्वरी जी, श्री साकेत मिश्रा जी, श्री लाल जी निर्मल जी, श्री तारिक मंसूर जी, श्री राम सूरत राजभर जी एवं श्री हंसराज विश्वकर्मा जी को हार्दिक बधाई व आप सभी के सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 4, 2023
इन्हें किया गया मनोनीत
इससे पहले सोमवार को निर्वाचन अनुभाग से जारी इस अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल ने विधान परिषद की रिक्तियों में छह व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी निर्मल, तारिक मंसूर, रामसूरत राजभर और हंसराज विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया है.
बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किये जाने वाले सदस्यों के लिए छह नाम प्रस्तावित किए थे, जिनमें तारिक मंसूर और साकेत मिश्र समेत ये सभी छह नाम शामिल थे. विधान परिषद के सदस्य के तौर पर इन छह लोगों को मनोनीत किए जाने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी उन्हें बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी द्वारा यूपी विधान परिषद के लिए मनोनीत सभी सम्मानित सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी के अनुभव का प्रदेश के विकास एवं जनहित आप सभी के सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.’’