September 22, 2024

बाहुबली अतीक अहमद का बड़ा बेटा सरेंडर करने सीबीआई कोर्ट पहुंचा, 50 हजार रुपए का है इनाम

यूपी के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। बाहुबली अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अहमद सरेंडर करने लखनऊ के सीबीआई कोर्ट पहुंचा है। उमर अहमद पर रंगदारी का आरोप है और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम है। बता दें कि इससे पहले अतीक अहमद का छोटा बेटा अली प्रयागराज सेशन कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। अली पर करेली थाने में रंगदारी और धमकी देने का मामला दर्ज था। अली 6 महीने से फरार चल रहा था और उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अली की फरारी के बाद उस पर इनाम घोषित किया गया था और पुलिस ने कहा था कि अली का पता बताने वाले को ये इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली अहमद खुल्दाबाद के चकिया मोहल्ले का रहने वाला है। बीते साल उस पर आरोप था कि उसने प्रापर्टी डीलर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और हमला किया। इसके बाद उसके खिलाफ करेली थाने में मुकदमा कायम हुआ था।

यूपी की योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बाहुबली नेता और माफिया अतीक अहमद के खिलाफ भी यूपी सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। हालही में ये जानकारी सामने आई थी कि सूबे में माफियाओं के कब्ज़े से खाली हुई जमीन पर गरीबों के लिए सस्ते मकान बन रहे हैं। इसकी शुरुआत प्रयागराज में माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के कब्जे से खाली हुई जमीन पर की गई थी।

अतीक के दोनों बेटों पर इनाम था

बता दें कि पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के दोनों बेटों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी थी और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। अतीक अहमद के बड़े बेटे का नाम मोहम्मद उमर है और उस पर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण कर देवरिया जेल में अपने पिता के पास ले जाने और मारपीट का मामला दर्ज है। इस मामले की जांच सीबीआई के पास है। वहीं छोटे बेटे अली अहमद पर प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट, धमकी और रंगदारी का मामला दर्ज है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com